कवर्धा:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर अनुविभागीय अधिकारी श्री संजय ध्रुव के दिशा निर्देशन मे थाना क्षेत्र मे लगातार अवैध जुआ सट्टा एंव आबकारी एक्ट व अपराधिक गतिविधियो के विरूध्द लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम मे मुखबीर सुचना पर आज दिनांक 15/10/2023 रेगांखार तिराहा स0 लोहारा मे घेराबंदी कर मुखबीर के बताये हुलिया के व्यक्ति को अपने कब्जे मे अवैध रूप से शराब रखे एंव शराब बिक्री के लिए ग्राहक तलास रहे व्यकि्त को रंगे हाथो पकडा गया जिसके कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन मंदिरा प्रत्येक मे 180 एम एल भरी हुई शीलबंद 6.300 बल्क लीटर किमती 2800 रूपये को पकडा गया जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम शेखर वर्मा पिता भारत लाल उम्र 28 साल साकिन पटपर थाना स.लोहारा जिला कबीरधाम का होना बताया जिसे मौके पर गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से आरोपी के विरूध्द विधिवत कार्यवाही कर अपराध क्रमांक 234/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपी को ज्युडिसयल रिमांड मे भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *