आम आदमी पार्टी पंडरिया प्रत्याशी चमेली कुर्रे लगा तार जनसंपर्क में लोगो से एक बार मौका देने का किया अपील।

कवर्धा पंडरिया:- आज दिनांक 28/10/2023 को पंडरिया विधान सभा 71 के आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे को दौरा कर आम आदमी पार्टी के योजनाओं को बताया गया और कहा की आप पार्टी आपके सभी समस्या को दूर करेगी । आप पार्टी को एक बार जरूर मौका दे। शिक्षा स्वास्थ के बारे में लोगो से बात कही और कही की भ्रष्टाचार चरम सीमा में है। हम सब मिलकर कर इस समस्या का समाधान जरूर करेंगे। आप पार्टी के आने से इस सभी समस्याओं को दूर करने की सफल प्रयास और कोशिश पार्टी करेगी । यह सब बातो को सुनने के बाद बहुत ज्यादा लोगो का समर्थन मिला। आज चमेली कुर्रे के द्वारा विभिन्न ग्रामों का डोर टू डोर दौरा किया गया। और दौरा में सामिल गांव बोड़तरा ,बेलमुडा, घोरपेंड्री ,बसनी, सूरजपुरा कला , रेहुटा कला ,सेमरकोना, निगापुर, मऊहामडवा, दामापुर पटुवा जैतपुरी आदि ग्रामो मे जनसंपर्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *