कवर्धा 11 अक्टूबर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्र 71 पंडरिया और विधानसभा क्षेत्र 72 कवर्धा में कानून और सुरक्षा व्यवस्था, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम के संबंध में एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में सभी नोडल अधिकारी अपने दायित्वों का निवर्हन निष्ठापूर्वक करेंगे। निर्वाचन कार्य में लगे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा बलों के ठहरने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए गठित फ्लाइंग स्क्वॉड टीम, स्थैतिक निगरानी दल, विडियों निगरानी टीम और विड़ियों अवलोकन टीम को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋतुराज बिसेन सहित सर्व एसडीएम, तहसीलदार, एसडीओपी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
