पोंडी:- 08 अक्टूबर दिन रविवार को जालेश्वर महादेव मंदिर स्थित निषाद समाज के सामुदायिक भवन में छत्तीसगढ़ मछुवा महासंघ कल्याण समिति रायपुर पंजीयन क्रमांक 2577 के निर्देशनुसार कबीरधाम जिले में मछुआ महासंघ कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष का निर्वाचन समिति के निर्देशन अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रदीप कैवर्त, पीठासीन अधिकारी अशोक निषाद एवम सहायक निर्वाचन अधिकारी बी.आर. निषाद द्वारा संपन्न कराया गया। जिसमें मछुआ महासंघ के मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया जिला अध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी रामगोपाल निषाद एवम शिवकुमार निषाद रहे जिनके बीच मतदान प्रक्रिया के तहत चुनाव संपन्न कराया गया। जिसमें रामगोपाल निषाद को 40 मत एवं एवं शिवकुमार निषाद को 13 मत मिले साथ 06 मत रिजेक्ट हुए इस तरह रामगोपाल निषाद 27 मतों से विजय हुए और रामगोपाल निषाद को निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिला अध्यक्ष बनाया गया।इस मौके पर रामावतार निषाद, गुड्डू राम निषाद,परमेश्वर निषाद,महेतरू निषाद, बी.आर.निषाद, अनिल निषाद, झूला राम निषाद, हेमदीप निषाद, सनत निषाद, दीनानाथ मल्लाह, शंभू मल्लाह,दीपक लारिया, ननकु निषाद सहित समाज के वरिष्ठ जन एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
