कवर्धा:- ग्राम पंचायत कुरुवा व कुरूवा ग्राम में धान खरीदी केन्द्र स्थापित है एवं धान केन्द्र जाने के सड़क में जीर्ण शीर्ण पुलिया स्थित है जो की काफी पुराना हो गया है । उक्त पुलिया एक और का भाग टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण से ग्रामीणों को आवागमन में अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है, तथा आगामी नवम्बर माह से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ होने वाला है, जिसके चलते वाहनों के आवाजाही में काफी असुविधा व परेशानी होगी।उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया है कि ग्राम कुरुवा के धान खरीदी केन्द्र के मार्ग में स्थित जीर्ण-शीर्ण एवं एक ओर से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की शीघ्र मरम्मत कराने की कृपा करेंगे।