Delhi Metro Girl Rhythm Chanana: कौन है दिल्ली की ये Metro Girl… जो बिकनी पहनकर पहुंच गई मेट्रो में

 

दिल्ली मेट्रो में हाल ही में अपने कपड़ों के चलते चर्चा में आई लड़की रिदम चनाना (Rhythm Chanana) सोशल मीडिया पर छाई हुई है. इस लड़की की तस्वीरें और कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे है.

के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो उन्होंने अपनी प्रोफाइल में अपने आप को The Viral Metro Girl बताया है. इसमें उन्होंने ये भी लिखा है कि This is my only account. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद लोगों ने उनके नाम के फेक अकाउंट बनाने शुरू कर दिए है. यही कारण है कि इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भी शेयर की है.

हालांकि Rhythm Chanana के बारे में अब तक और कोई जानकरी सामने नहीं आई है. कि वे मूलतः कहा की रहने वाली है और उनके ऐसे कपड़े पहनकर मेट्रो में सफर करने की वजह क्या है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *