


उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन (Ujjain) में 4 से 10 अप्रैल तक प्रसिद्धि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) सीहोर वाले की महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसे सुनने के लिए देश भर से श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं। वहीं पंडित प्रदीप मिश्रा ने lalluram.com के संवाददाता से खास बातचीत की।
इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों को घर से संस्कार देंगे, तभी वह सनातन धर्म के प्रति जागरूक रहेंगे। उनके बताए नियम-विधान पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, जो लोग शिव महापुराण नहीं पड़ेंगे, उन्हें इसमें पाखंड ही दिखाई देगा। पंडित मिश्रा ने कहा कि शिव महापुराण में जो भी वर्णित है व्यासपीठ से वही चीजें बताई जा रही है। शिवमहापुराण में जो लिखा है उसी को नियमपूर्वक बताया जाता है।
वहीं कथा शुरू होने के 48 घंटे पहले और पहले दिन ही लाखों श्रद्धालुओं के कथा में पहुंचने पर इसे पंडित मिश्रा ने भगवान महाकाल की भक्ति का रिकॉर्ड बताया। उन्होंने कहा कि 5 पंडाल बनाए गए हैं, लेकिन पांचों पंडाल भर जाते हैं।