मैं भारतीय जनता पार्टी कबीरधाम जिला एवं प्रदेश के सभी कर्मठ, कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता साथियों, सभी मंडल, बूथ, मोर्चा व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का भी आभार व्यक्त करती हूँ की इतने अल्प समय में आप सभी के सहयोग से यह चुनाव संपन्न हुआ और हम जन-जन तक भाजपा की नीतियों, सबका साथ सबका विकास के लक्ष्यों तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व व जनहितैषी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में सफल हुए हैं। मीडिया के सभी पत्रकार साथी, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से अपना सहयोग प्रदान करने वाले सभी शुभचिंतकों को भी धन्यवाद।

जनसेवा ही भावना के संकल्प एवं लक्ष्य के साथ पंडरिया विधानसभा के विकास तथा आप सभी मेरे परिवारजनों की सेवा के प्रति मैनें जो संकल्प किया है और समृद्ध पंडरिया के लिए जो कर्तव्यपथ निर्धारित किए हैं उसके प्रति विश्वास जताते हुए मुझे प्रत्याशी के रूप में अहम जिम्मेदारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व का भी आभार एवं धन्यवाद।

इस दौरान पंडरिया विधानसभा के मेरे परिवारजनों आप सभी ने जो अपार समर्थन, सहयोग व आशीर्वाद प्रदान किया उसके प्रति मैं कृतज्ञ हूँ।

जनसेवाहीभावना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *