NSUI छात्र संगठन के द्वारा पूर्व जिला उपाध्यक्ष शितेष चन्द्रवंशी की अगुवाई में शासकीय पीजी कालेज में विभिन्न मुद्दो को लेकर ज्ञापन सौपा गया जो इस प्रकार है:-
(1) नये भवन के बीच में बॉटनिकल गार्डन का निर्माण तथा छात्रों के बैठने के लिए कुर्शी लगवाया जाए।
(2) महिला प्रशाधन कक्ष में आटोमेटिक सेनेटरी पैड मशीन लगवाया जाए।
(3)कंप्यूटर लैब की सजावट कर कम्प्यूटर लैब को आधुनिक बनवाया जाए।
(4) कॉलेज में आचार्य पंथ श्री गृध मुनि साहेब की मूर्ति स्थापित की जाए।
(5)कॉलेज में सी सी टीवी कैमरा को सुचारू रूप से आरंभ करवाया जाए।
इन मांगों को लेकर आज NSUI ने जनभागीदारी अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौपा इस कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक प्रकाश योगी,पूर्व जिला सचिव सोनू कौशिक,पूर्व जिला संयोजक बृजेश चन्द्रवंशी,विवेक जायसवाल,मोंटू,नीलिमा,विंदया,सबनूर सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
