आम आदमी पार्टी दिल्ली, पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे सरकार बनने पर लोगो को फ्री बिजली पानी शिक्षा, स्वास्थ मुहैया कराया जायेगा- चमेली कुर्रे


कवर्धा पंडरिया:-पंडरिया विधानसभा 71 आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती चमेली कुर्रे को लोगो का भारी समर्थन मिल रहा है -दिल्ली, पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ मे सरकार बनने पर लोगो को फ्री बिजली पानी शिक्षा, स्वास्थ मुहैया कराया जायेगा आज विभिन्न ग्रामो का जनसंपर्क किया गया। लोखान,सुकली गोविंद ,भरेवा पूरन , कवलपुर,बहबलिया, बिपतपुर, धवराबंद आदि ग्रामो मे जन संपर्क किया गया।
और चमेली कुर्रे ने आगे कहा कि पंडरिया की खुशहाली के लिए आप सभी के सेवा, समस्याओ के समाधान और हर परेशानियों के निदान के लिए हमने एक रुपरेखा तय की है और मैं आज पूरे दावे के साथ कहती हूँ की 7 नवम्बर को आम आदमी पार्टी को आपका हर एक वोट पंडरिया की विकास, उसके नए उदय के लिए एक-एक नींव का पत्थर साबित होगा।दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनहित के कार्य, विकास कार्य, शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार और महिला सशक्तिकरण के लिए किये गए सराहनीय प्रयासों से हम मिलकर एक नया पंडरिया बनाएंगे। मुझे विश्वास है की जिस तरह आप सभी ने अपना अपार समर्थन दिखाया है 7 नवम्बर को छत्तीसगढ़ में कुशासन के प्रति परिवर्तन की लहर पंडरिया में आप पार्टी प्रचंड विजय से प्रारंभ होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *